छोटी आंखों को बड़ा दिखाएंगे ये जबरदस्त Makeup Tricks | Best Eye Makeup for Small Eyes | Boldsky

2021-01-26 9

आंखें शरीर का सबसे नाजुक व खूबसूरत हिस्सा होती है। खासतौर पर महिलाओं की बात करें तो वे इसे सजाने व सुंदर दिखाने के लिए अलग-अलग चीजों को ट्राई करती है। मगर फिर भी छोटी आंखें चेहरे का लुक बिगाड़ने के साथ खूबसूरती को कम करने का काम करती है। ऐसे में अगर आप भी अपनी छोटी आंखों से परेशान है तो आज हम आपको कुछ मेकअप ट्रिक्स बताते हैं। इन्हें फॉलो करके आप कुछ ही मिनटों में अपनी छोटी आंखों को बड़ा व आकर्षित दिखा सकती है।

#EyeMakeup #EyeMakeupTips